IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जुबानी तीर चलने लगे हैं और माइंड गेम खेले जा रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी दावा कर रहे हैं कि इंग्लैंड की बैजबॉल अप्रोड भारत में उन्हें कामाबी दिलाएगी, जबकि उनका मीडिया कभी पिच तो कभी शोएब बशीर के मामलों को लेकर रो रहा है. लेकिन इंग्लैंड की इस बैजबॉल अप्रोच भारतीय स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज ने जोरदार जवाब दिया है.
मोहम्मद सिराज ने क्या कहा?
सिराज का मानना है कि इंग्लैंड की बहुचर्चित ‘बैजबॉल’ शैली भारतीय हालात में कारगर साबित नहीं होगी और अगर वे इसे आजमाते हैं तो मैच दो दिन के भीतर ही खत्म हो जाएगा. मोहम्मद सिराज के लिए हैदराबाद में खेलना काफी स्पेशल होगा, क्योंकि यह उनका घरेलू मैदान है.
सिराज ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा,
इंग्लैंड अगर भारतीय हालात में बैजबॉल खेलता है तो मैच डेढ़ या दो दिन में खत्म हो जाएगा. हर गेंद को पीटना आसान नहीं होता क्योंकि कई बार गेंद टर्न लेती है और कई बार सपाट पड़ती है.
उन्होंने कहा, ‘यहां बैजबॉल शायद नजर नहीं आए. अगर फिर भी वे ऐसे खेलते हैं तो हमारे लिए तो अच्छा ही होगा. मैच जल्दी खत्म हो जाएगा.’
सीरीज के लिए सिराज की तैयारी कैसी?
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी तैयारी के बारे में सिराज ने कहा, ‘पिछली बार उनके भारत दौरे पर मैच जल्दी खत्म हो गए थे. मैंने 2021 की उस सीरीज में दो मैच खेले थे. पहली पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के विकेट निकाले थे. इस बार भी मेरा लक्ष्य रनों पर रोक लगाने का होगा. संयम के साथ गेंदबाजी करनी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘मैं नई गेंद से गेंदबाजी करता हूं तो लाइन और लेंथ समान रहती है. सफेद या लाल गेंद किसी से भी खेलूं, मेरी शैली नहीं बदलती. नई गेंद से स्विंग नहीं मिलती तो लेंथ में बदलाव करने होते हैं. मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. निरंतरता से ही विकेट मिलते हैं.
Shoaib Bashir has now received his visa, and is due to travel to join up with the team in India this weekend.
We're glad the situation has now been resolved.#INDvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/vTHdChIOIi
— England Cricket (@englandcricket) January 24, 2024
कभी पिच तो कभी वीजा पर रो रहा इंग्लिश मीडिया
इंग्लिश मीडिया ने हमेशा की तरह माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. पहले उन्होंने पिच को लेकर रोना-धोना लगाया, फिर शोएब बशीर के वीजा पर बवाल किया. जिसका भारतीय दिग्गज वेंकटेश प्रसाद ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अंग्रेज नियमों को फॉलो नहीं करते हैं और रोना-धोना शुरू कर देते हैं. अंग्रेजों की आदत ही बन गई है रोना-धोना.
His visa needed to be stamped in the UK. The ECB sent Shoaib Bashir to the UAE, thinking it would be stamped in a third country.
Not following basic procedures , assuming things and then crying foul is an old English way.
If anyone, it is the ECB at fault. https://t.co/Fw8tG0XsD8— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 24, 2024
वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘उनके वीजा पर ब्रिटेन में मुहर लगना जरूरी था. ECB (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने शोएब बशीर को यह सोचकर UAE भेज दिया कि तीसरे देश (यूएई) में मुहर लग जाएगी. बेसिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करना, चीजों को मानते नहीं और फिर रोना-धोना करते हैं. यह पुराना इंग्लिश तरीका है. यदि कोई गलती है, तो ECB की है.’