spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

India vs South Africa T20: भारत-अफ्रीका मैच पर छाए अजीब संकट के बादल, मुकाबले के लिए अब सिर्फ ये ही बचा सहारा

India vs South Africa Thiruvananthapuram T20: ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है।  पहले T20 सीरीज खेली जाएगी उसके बाद तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। लेकिन मुकाबले होने से पहले ही संकट के बादल छा गए हैं। केरल राज्य प्रशासन ने स्टेडियम की पावर सप्लाई काट दी है। दरअसल ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) का ढ़ाई करोड़ रूपये बिजली बिल बकाया होने के कारण स्टेडियम का पावर कनेक्शन काट दिया गया है।

‘मैच तो हर हाल में होगा

ऐसे में फैन्स को डर सताने लगा है कि बिजली कट जाने के कारण कहीं मैच ना शिफ्ट हो जाए। इसको लेकर केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की तरफ से कहा गया  है कि मैच तो हर हाल में होकर रहेगा, फिर चाहे मैच कराने के लिए जनरेटर का ही सहारा क्यों ना लेना पड़े। इसके लिए बैक-अप की तैयारी कर ली गई है।

बिजली बिल का भुगतान कर दिया गया है: KSFL

केरल के Electric Board ने स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया है, क्योंकि इस पर करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा रुपये का बिल बकाया बताया गया है।वहीं, ग्रीनफील्ड स्टेडियम का स्वामित्व केरल स्पोर्ट्स फैसिलिटी लिमिटेड (KSFL) के पास है जिनका कहना है कि उन्होंने बिजली बिल का भुगतान किया है। बता दें कि अब तक ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 3 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने दो में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में हार मिली है।

ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत दौरा

IND vs AUS (तीन टी20 मैचों की सीरीज)
पहला T20 मैच (20 सितंबर) – मोहाली
दूसरा T20 मैच (23 सितंबर) – नागपुर
तीसरा T20 मैच (25 सितंबर) – हैदराबाद

साउथ अफ्रीका टीम का भारत दौरा

IND vs SOUTH AFRICA (तीन टी20 मैचों की सीरीज)
पहला T20 मैच (28 सितंबर) – तिरुवनन्तपुरम
दूसरा T20 मैच (2 अक्टूबर) – गोवाहाटी
तीसरा T20 मैच (4 अक्टूबर) – इंदौर

IND vs SOUTH AFRICA(तीन वनडे मैचों की सीरीज)

पहला वनडे मैच (6 अक्टूबर) – लखनऊ
दूसरा वनडे मैच (9 अक्टूबर) – रांची
तीसरा वनडे मैच (11 अक्टूबर) – दिल्ली

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts