spot_img
Thursday, March 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को चाहिए 79 रन, मुश्किल में अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया इतिहास रचने से केवल 79 रन दूर है. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब करीब डेढ़ दिन में ही टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा. दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट दिया है.

भारतीय टीम ने केपटाउन के न्यूलैंड‌्स क्रिकेट स्टेडियम में कमाल की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रनों पर समेट दी। इस तरह से रोहित सेना को मैच जीतने और सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका जब आज खेलने उतरा तो वह पहली पारी के आधार पर भारत से 36 रन पीछे था और पहले दिन गिरे 23 विकेटों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह जल्दी ही घुटने टेक दे। ऐसा हुआ भी।

जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 4 विकेट लेते हुए अपना पंजा खोला तो साउथ अफ्रीकी टीम की बैटिंग चरमरा गई। उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 176 रन ही बना सकी। वह तो एडेन मार्करम थे, जिन्होंने 106 रन की पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका के लिए एक छोर संभाले रखा।

दिन के पहले ओवर में ही बुमराह ने दिया झटका

इससे पहले दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका और भारत की पारी सिमट गई थी। इसके अलावा सउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी के भी 3 विकेट गंवा दिए थे। उसके नाम पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 62 रन थे। इस स्कोर के आगे जब साउथ अफ्रीका ने खेलना शुरू किया तो पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पारी के 18वें और दूसरे दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बेडिंघम को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

साउथ अफ्रीका की पारी संभलती इससे पहले ही बुमराह ने एक बाउंसर पर विरेन को चौंकाया और मोहम्मद सिराज ने बेहद आसान कैच मिड ऑन पर लपका। गेंद काफी ऊपर थी और विरेन पुल लगाना चाहते थे, लेकिन चूके। वह 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने मार्को यानसेन (11) और केशव महराज (3) को आउट करते हुए फाइव विकेट हॉल पूरा किया। उनकी कहर बरपाती गेंदों का विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं था।

अफ्रीकी कप्तान ने जड़ा शतक

इस दौरान एडेन मार्करम ने एक छोर संभाले रखा और पराक्रम दिखाते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 103 गेंदों में 17 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 106 रन की पारी खेली। हालांकि, उनका कैच बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने ड्रॉप किया था। उस समय वह 73 रन पर थे। मार्करम को सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया तो भारतीय टीम ने राहत की सांस ली। इसके बाद कागिसो रबाडा प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बने। यह प्रसिद्ध का मैच में पहला विकेट रहा।

पहले दिन गिरे थे 23 विकेट

पहले दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 55 रनों पर ढेर हो गई थी। मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट झटके थे, जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार के खाते में 2-2 विकेट आए थे। इसके बाद भारत की पहली पारी 153 रनों पर ढेर हो गई। उसके आखिरी 6 विकेट बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज रन आउट हुए थे, जबकि कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और बर्गर को 3-3 विकेट मिले।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts