spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

India Women vs England: स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी ने इंग्लैंड को चटाई धूल

India Women vs England: इन दिनों इंग्लैंड में महिला क्रिकेट की टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज में अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को जबरदस्त हार का मजा चखाया है। टीम इंग्लैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। हालांकि पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को पटखनी दी। मैच में स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेली।  

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 53 बॉल पर 79 रनों की आक्रामक पारी खेली। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने अपने दम पर मैच जिताया है। इस दमदार पारी के लिए मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला है। इस पारी में मंधाना ने 13 चौके जमाए। इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश महिला टीम का ये फैसला गलत साबित किया और 16 रनों पर ही तीन अहम विकेट ले लिए थे। इंग्लैंड की आधी टीम 54 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। 

टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीता

143 रनों के टारगेट को हासिल करने में  भारतीय बल्लेबाजों को कोई परेशानी ही नहीं हुई। टीम ने 2 विकेट गंवाकर 16 वे ओवर में ही 146 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मंधाना ने नाबाद 79 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली। 

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts