spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

India Women vs England Women: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद कर दिखाया ये कारनामा

India Women vs England Women: भारतीय महिला टीम की इंगलैंड में दूसरी वनडे सीरीज चल रही है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है। 23 साल बाद अंग्रेजों को उसी के घर में वनडे सीरीज में शिकस्त दी है। दरअसल, भारतीय टीम लगातार दूसरे साल इंग्लैंड दौरे पर है। पिछली बार तीन वनडे की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं।

हरमन की पारी से इंग्लैंड चित

सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को 88 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने खेल की चमक बिखेरी।

हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंदों पर नाबाद 143 रनों की शतकीय पारी खेली।
 उन्होंने 4 छक्के और 18 चौके जमाए।
हरमन का स्ट्राइक रेट 128.83 का रहा।
मैच में हरमनप्रीत कौर को ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इस जीत के साथ हरमन के करियर का पांचवां वनडे शतक रहा।

इस तरह भारत ने मैच जीता

अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने Toss हारकर पहले बैटिंग की थी। हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 333 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। 334 रनों के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड टीम 245 रन बनाकर ही ढेर हो गई। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts