India Women vs England Women T20 Series: इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 सितंबर को खेला गया। और अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने ये सीरीज 2-1 से गंवा दी। मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज ताश की पत्तों की तरह ढ़ह गए। इनमें ओपनर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा हों या फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा सकी। मेघना और हेमलता तो खाता भी नहीं खोल सकीं।
टीम इंडिया की पारी
मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी तो उम्मीद जताई गई कि अच्छी शुरुआत होगी। लेकिन उसने 35 रनों पर ही अपने Top-5 बैटर्स को गंवा दिया।
विकेटकीपर ऋचा घोष ने 33
दीप्ति शर्मा ने 24 रनों की पारी
टीम का स्कोर 122 रनों तक पहुंचा।
इंग्लैंड स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 25 रन देकर 3 अहम विकेट झटके
सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा
इंग्लैंड को 123 रनों का टारगेट मिला जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने संभली हुई शुरुआत की।
सोफिया डंकले ने 49 रन
एलिसे कैपसी ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली
इंग्लैंड टीम ने 18.2 ओवरों में 126 रन बनाए
7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया
इसी के साथ सीरीज पर भी इंग्लैंड ने 2-1 से कब्जा जमा लिया। बता दें कि अब Indian Women Cricket Team को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर को होव में खेला जाएगा। टी20 सीरीज हारने के बाद अब भारतीय महिला टीम वनडे में जलवा दिखाना चाहेगी।