दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में इतिहस रच दिया है. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी की और 7 विकेट से शानदार जत दर्ज की. इस मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रहे.
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
भारतीय टीम की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही. इससे पहले केपटाउन में भारत को 6 टेस्ट में 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे. भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने केपटाउन में एक भी टेस्ट जीत हासिल नहीं की थी. अब उसने केपटाउन में जीत का सूखा खत्म किया है. यही नहीं किसी एशियाई देश की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही.
पहले सिराज ने झटके 6 विकेट
सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियने और मार्को जानसेन को अपना शिकार बनाया. अफ्रीका ने 15 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर 34 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा था.
इसके बाद अफ्रीका की पूरी पारी 55 रनों पर ढेर हो गई. मैच में मोहम्मद सिराज का कहर ऐसा था कि अफ्रीकी टीम के लिए वेरियने ने 15 और बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
फिर बुमराह ने बरपाया कहर
इससे पहले दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका और भारत की पारी सिमट गई थी। इसके अलावा सउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी के भी 3 विकेट गंवा दिए थे। उसके नाम पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 62 रन थे। इस स्कोर के आगे जब साउथ अफ्रीका ने खेलना शुरू किया तो पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पारी के 18वें और दूसरे दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बेडिंघम को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
साउथ अफ्रीका की पारी संभलती इससे पहले ही बुमराह ने एक बाउंसर पर विरेन को चौंकाया और मोहम्मद सिराज ने बेहद आसान कैच मिड ऑन पर लपका। गेंद काफी ऊपर थी और विरेन पुल लगाना चाहते थे, लेकिन चूके। वह 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने मार्को यानसेन (11) और केशव महराज (3) को आउट करते हुए फाइव विकेट हॉल पूरा किया। उनकी कहर बरपाती गेंदों का विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं था।
टेस्ट मैच में बने कई रिकॉर्ड
पहला बड़ा कारनामा
भारत के लिए साउथ अफ्रीका में टेस्ट में सबसे ज्यादा 45 विकेट अनिल कुंबले ने ली है। इसके बाद 43 विकेट के साथ जवागल श्रीनाथ हैं। वहीं अब 38 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं।
SENA देशों में भारतीय गेंदबाजों के सबसे ज्यादा पंजे
SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 बार पंजा कपिल देव ने खोला है। इसके बाद 6-6 बार पंजा भगवथ चंद्रशेखर और जहीर खान ने खोला है। वहीं अब जसप्रीत बुमराह ने भी दिग्गजों की बराबरी कर ली है। उनके नाम भी SENA देशों में 6 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है।
तेज गेंदबाजों के नाम सभी विकेट
केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब भारतीय सीमर्स ने एक टेस्ट में सभी 20 विकेट अपने नाम किए हों। इससे पहले यह कारनामा 2018 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में किया था और एक बार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में भी किया था।
जसप्रीत बुमराह का नया रिकॉर्ड
केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में विजिटिंग गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड कॉलिन ब्लीथ के नाम है। उन्होंने इस मैदान पर 25 विकेट झटके हैं। हालांकि 18 विकेट के साथ उनके ठीक पीछे अब जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने मौजूदा केपटाउन टेस्ट में 8 विकेट झटके हैं।
अफ्रीकी कप्तान ने भी बनाया रिकॉर्ड
केपटाउन में दूसरी पारी में जहां साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे। वहीं दूसरे एंड पर एडन मार्करम डटे हुए थे। उन्होंने 103 गेंदों में 106 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें 17 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। मार्करम ने अपनी इस पारी के साथ रिकॉर्ड भी बना दिया। वह साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट इनिंग में हाइएस्ट परसेंटेज रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 60.22 प्रतिशत रन उनके बल्ले से आए।