भारतीय टीम ने रांची टेस्ट को अपने नाम कर लिया है। भारत ने चौथा टेस्ट मैच पांच विकेट से जीता है। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 3-1 से अपने नाम किया है। गिल अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। वहीं गिल और धुव के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है।
An unbeaten 72*-run partnership between @ShubmanGill & @dhruvjurel21 takes #TeamIndia over the line!
India win the Ranchi Test by 5 wickets 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ORJ5nF1fsF
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
रांची टेस्ट भारत ने जीता
भारत का पांचवां विकेट गिरा। सरफराज खान खाता खोले बिना शोएब बशीर की बॉल पर आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने पांच विकेट झटके हैं। वहीं जो रूट और टॉम हार्टले को एक-एक विकेट मिला। इंग्लिश टीम तीसरे दिन के तीसरे सेशन में दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड की पहली पारी के 46 रन की बढ़त के आधार पर भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला था।
बशीर ने दोनों पारी में झटके 5-5 विकेट
इससे पहले, इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 और भारतीय टीम 307 रन पर ऑलआउट हुई। रांची टेस्ट में भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमटी थी। पहली पारी में धुव जुरेल ने शानदार 90 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने शानदार 5 विकेट झटके थे। इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टीम इंडिया के नाम हुई सीरीज
आज की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 3-1 से आगे हैं। अगला और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। अगला टेस्ट 7 मार्च से शुरू होगा।