spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सेमीफाइनल में बड़े स्कोर की तरफ टीम इंडिया, शतक की ओर विराट कोहली, न्यूजीलैंड की हालत खराब

सेमीफाइनल के मुकाबले में भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 35 ओवर में एक विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हुए हैं वहीं अय्यर और विराट कोहली क्रीज पारी को आगे लेकर जा रहे हैं। वहीं शुभमन गिल ने इस विश्वकप में अपना चौथा अर्धशतक जमाया है।

अभी गिल रिटायर्ड हर्ट हुए हैं। विराट कोहली शानदार 84 रनों पर खेल रहे हैं। कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कप्तान आउट
कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा टिम साउदी की गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे और केन विलियमसन ने उनका कैच पकड़ा। टिम साउदी ने रोहित को वनडे पावरप्ले में 5वीं बार आउट किया है। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।

रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। रोहित के नाम वर्ल्ड कप में 51 छक्के हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के 49 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा है।

सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में कोई बदलवा नहीं हुआ है।

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ।
न्यूजीलैंड– केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम , ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का पहला मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम 8वीं और न्यूजीलैंड 9वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भी आमने-सामने होने जा रही हैं।
पिछले विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को सेमीफाइनल में 18 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इस बार भारत के पास बदला लेने का अच्छा मौका है। विराट कोहली लगातार चार सेमीफाइनल खेलने वाले पहले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts