spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

विशाखापट्टनम टेस्ट: जयसवाल के नाम रहा पहले दिन का खेल, बशीर-रेहान को मिले 2-2 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का पहला दिन का खेल खत्म हो गया है। आज का दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम रहा है। उन्होंने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। जायसवाल की पारी के दम पर भारतीय टीम ने आज पहली पारी में 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। जायसवाल 179 रन पर नाबाद हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 5 रन पर नॉटआउट हैं।

विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत को पहला झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा डेब्यू कर रहे बशीर की गेंद पर आउट हो गए हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत ने मोहम्मद सिराज को आराम दिया है। वहीं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से विशाखापट्‌टनम में खेला जा रहा है।

इंग्लिश टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कल ही कर दिया था। टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर जैक लीच के बाहर हो जाने के बाद शोएब बशीर डेब्यू करेंगे। लीच हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। फील्डिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी।

इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। हैदराबाद टीम ने पहले मैच में भारत को 28 रन से हराया था। ऐसे में भारत पर अपने घरेलू मैदान पर 12 साल के बाद लगातार दो टेस्ट हारने का खतरा है। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले 2016 में सामना हुआ था, तब भारत को 246 रन से जीत मिली थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन–
आज की टीम में यशस्वी जयसवाल, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव शामिल है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts