spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की विराट जीत, 243 रनों से जीता मैच

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। विश्वकप में ये भारत की लगातार आठवीं जीत है। दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत प्वॉइंट टेबल में पहले स्थान पर बना हुआ है।

कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा छू नहीं पाया। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने शानदार 5 विकेट झटके और कुलदीप व शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। विश्वकप के आज के मैच में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जमाया। वनडे में ये उनका 49वां शतक है, जो सचिन के 49 शतकों के बराबर है। सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ वो 1 शतक दूर है।

अपने बर्थडे पर कोहली ने अपने फैंस को विराट गिफ्ट दे दिया है। विश्वकप में बर्थडे पर शतक मारने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं और दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया है। विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने शानदार 77 रनों की पारी खेली।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। अभी दोनों दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर है।

ये है प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, शम्सी
भारत- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, बुमराह, सिराज।

सेमीफाइनल में है दोनों टीमें

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। भारत के पास 14 और साउथ अफ्रीका के पास 12 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतने वाली टीम नंबर वन के पोजिशन पर रहेगी। भारत इस विश्वकप में एक भी मैच नहीं हारी है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को 7 में से 6 मुकाबलों में जीत और महज एक में हार मिली है।

पहली बार दोनों टीमें 1992 वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने भिड़ी थीं, तब भारत को हार मिली थी। तब से 2011 तक दोनों वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ीं, तीनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। वहीं 2015 और 2019 में दोनों 2 मैचों में भिड़ीं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है।

हेड-टु-हेड में भारी रहा साउथ अफ्रीका
बता दें वनडे में दोनों टीमों के बीच 90 मैच खेले गए हैं, जिसमें 37 में भारत और 50 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। तीन मैच नो रिजल्ट भी रहे। दोनों आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर के दौरान भारत में ही भिड़ीं थी। 3 मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts