spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अंडर-19 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका करेगा पहले बल्लेबाजी

अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहली बार चेज करेगी।
सेमीफाइनल में भारत करेगा गेंदबाजी
सुपर-6 स्टेज में भारत ने ग्रुप-1 में टॉप किया था वहीं मेजबान साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहा था। दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस एडिशन में अब तक पहले गेंदबाजी नहीं की थी। भारतीय टीम पहली बार ही टूर्नामेंट में चेज करेगी।

पहली बार करेगा चेज
इससे पहले पांचों मुकाबले टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ही जीते। 3 मुकाबले टीम ने 200 से ज्यादा रन से जीते। जबकि एक बार टीम को 84 और एक बार 132 रन से जीत मिली। अगर आज भारत जीत जाता है और पाकिस्तान अपना मुकाबला जीतता है तो फाइनल में भारत पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है।
ऐसी है आज की टीमें
भारत टीम- कप्तान उदय सहारन, आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे।
साउथ अफ्रीकी टीम- कप्तान जुआन जेम्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टॉक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, डेवान मराइस, ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना और क्वेन मफाका।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts