भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला, वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।
शमी पहले दो टेस्ट से बाहर
चोटिल मोहम्मद शमी शुरुआती 2 टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। माना जा रहा है कि वो आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम में जगह बना सकेंगे। उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी के नाम 15 मैच में 790 रन हैं। इनमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
An action-packed Test series coming 🆙
Check out #TeamIndia's squad for the first two Tests against England 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vaP4JmVsGP
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
आवेश खान को मिला मौका
वहीं आवेश खान के पास डेब्यू करने का मौका है। आवेश ने 39 फर्स्ट क्लास मैच में 154 विकेट लिए हैं। आवेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह सिलेक्ट किया गया था। लेकिन वो मैच नहीं खेल सके थे। भारतीय टीम 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी।
चार स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया
भारत ने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के रूप में 3 स्पिन ऑलराउंडर्स के साथ कुलदीप यादव को भी जगह दी है। इंग्लैंड और भारत के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं 2 फरवरी से दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम, 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट, 23 फरवरी से चौथा टेस्ट रांची और 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
भारतीय टीम– कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और आवेश खान।