हॉकी इंडिया ने 22 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए भारत की 26 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इस टीम में जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।
इस वजह से जरुरी है ये टूर्नामेंट
बता दें कि पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए ये टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट में भारत का सामना फ्रांस, नीदरलैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगा। टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह के हाथ में ही होगी जबकि हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे। भारतीय टीम 22 और 24 जनवरी को फ्रांस से, 26 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से और 28 जनवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगी।
- विज्ञापन -The men's national team begins 2024 with a tour of South Africa starting 22nd January.
Harmanpreet Singh to lead the squad against France, Netherlands and South Africa.Drop a comment to send in your wishes for the team.#HockeyIndia #EnRouteToParis #IndiaKaGame #SATour… pic.twitter.com/RN0vRb74Se
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 10, 2024
ये होगी टीम
गोलकीपर– पी आर श्रीजेश, कृष्ठ पाठक और पवन, डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, सुमित, संजय, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथम।
मिडफील्डर– विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, विष्णुकांत सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह।
फॉरवर्ड– मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, ललित उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, बॉबी सिंह धामी।