- विज्ञापन -
Home Sports ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान,...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, जानें पूरा शेड्यूल

विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैच खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

- विज्ञापन -

सुर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी की कमान

इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। संजू सैमसन की टीम में अभी भी वापसी नहीं हो पाई है। तिलक वर्मा, जयसवाल और रिंकु सिंह की टीम में वापसी हुई है।
वनडे वर्ल्ड कप टीम के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा विश्वकप में खेलने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में बुमराह, सिराज और मोहम्मद शमी भी नहीं खेलेंगे। पहले 3 मैचों में गायकवाड उपकप्तान होंगे।

ऐसा है शेड्यूल
सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापटनम में, दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में, तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी, चौथा मैच 1 दिसंबर को नागपुर में और पांचवां मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम—-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलिया की टीम—-
मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version