spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम का आज होगा ऐलान, नए कप्तान को मिलेगी जिम्मेदारी, इसी महीने आएगी इंग्लैंड की टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का आज ऐलान होगा। इसके अलावा इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैच के लिए भी आज ही टीम घोषित हो सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ आज होगा टीम का ऐलान
बताया जा रहा है कि चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर की अध्यक्षता में सिलेक्शन की कमेटी की बैठक हो चुकी है। आज रात तक टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। इसके लिए टीम इंडिया की जिम्मेदारी किसी नए कप्तान मिल सकती हैं। सीरीज से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम मिलना तय है।

इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी आराम दिया जा सकता है। वहीं हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव अभी चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं। ऋतुराज गायकवाड भी साउथ अफ्रीका में इंजर्ड हो गए थे। इसे देखते हुए शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा या किसी नए चेहरे को टी-20 सीरीज में टीम की कमान मिल सकती है।
इसी महीने इंग्लैंड की टीम आएगी भारत
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैच के लिए भी आज ही टीम की घोषणा हो सकती है। इंग्लैंड से भारत का पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का वर्कलोड बढ़ेगा। इसे देखते हुए दोनों को आराम दिया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से जरुरी है।
ये है अगले तीन महीने का शेड्यूल
11 जनवरी से भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 की घरेलू सीरीज की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया मोहाली में पहला टी-20 खेलेगी। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा 2 फरवरी से विशाखपट्नम में, तीसरा 15 फरवरी से राजकोट, चौथा 23 फरवरी से रांची और पांचवा 7 मार्च से धर्मशाला में होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts