spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! UAE में शिफ्ट हो सकते हैं भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच, दुबई में ICC की बैठक जारी

अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच बाहर हो सकते हैं। भारत का पाकिस्तान में मैच खेलने पर फिर संशय है। बताया जा रहा है कि आईसीसी इसे एशिया कप की तरह ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर करा सकता है। यदि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजना नहीं चाहती तो आईसीसी वहां के बोर्ड पर दबाव नहीं बना सकती है। उसे विकल्प तलाशना होगा।।
यूएई में हो सकते हैं भारत के मैच
बता दें कि दुबई में आईसीसी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग चल रही है। ये विषय मीटिंग के एजेंडे में शामिल नहीं है, लेकिन मीटिंग के इतर मेंबर्स के बीच इस पर चर्चा हो सकती है। पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब भी भारत के वहां नहीं जाने पर यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था। भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी।
पीसीबी करेगा जय शाह से बात
पीसीबी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वे सचिव जय शाह और आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से बैठक मे इस पर बात करके आश्वासन लेने की कोशिश करेंगे। भारतीय बोर्ड टूर्नामेंट की तारीख करीब आने पर ही फैसला लेगा, लेकिन यूएई में इसके आयोजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यह एशिया कप जैसा उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं, बल्कि वैश्विक टूर्नामेंट है। लिहाजा भारत सरकार नरम रुख अपना सकती है।
भारतीय टीम को वहां ज्यादा खतरा
इस पर बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या इंग्लैंड की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम को खतरे की संभावना अधिक है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अभी ठीक नहीं है। पाकिस्तान में बैठे आतंकियों का निशाना भारत पर ही रहता है। ऐसे में भारत के खिलाड़ियों को पाकिस्तान में आतंकियों से खतरा हो सकता है। पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हो चुका है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts