भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भारत इस मैदान पर कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारत ने यहां 6 टेस्ट खेले हैं और एक में भी टीम को जीत नहीं मिली है।
भारत ने केपटाउन में नहीं जीता कोई मैच
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 24 मैच खेले है और उन्हें 10 मुकाबलों में जीत मिली। न्यूलैंड्स स्टेडियम में सबसे सफल विदेशी टीम ऑस्ट्रेलिया है। इस टीम ने यहां 71 प्रतिशत टेस्ट जीते। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी इस मैदान पर सफलता मिल चुकी है लेकिन एशिया की कोई भी टीम यहां एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
3 जनवरी को खेला जाएगा यहां मैच
भारत इस सीरीज में 1-0 से पीछे है। भारत केप टाउन में ही 3 जनवरी से टेस्ट सीरीज बचाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। भारत सीरीज तो नहीं जीत पाएगी हां अगर अगला टेस्ट जीत लेती है तो वो सीरीज गंवाने से बच जाएगी। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अब तक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें 23 बार पहले बैटिंग और 25 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली।
इस मैदान पर महज 11 ही टेस्ट ड्रॉ रहे। केप टाउन में बहुत कम टेस्ट ड्रॉ रहते हैं। साल 2000 के बाद से यहां 28 टेस्ट खेले गए और 23 में नतीजे आए। महज 5 टेस्ट ड्रॉ रहे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने केप टाउन में बढ़िया प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड को यहां 5 टेस्ट में एक बार जीत मिली। यहां दक्षिण अफ्रीका किसी भी एशियन टीम से नहीं हारा है।
अफ्रीकी टीम का रहा है दबदबा
दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे से भी नहीं हारी हैं। वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम ने केप टाउन में 19 टेस्ट खेले। टीम को 16 में जीत मिली और 3 ही टेस्ट ड्रॉ रहे। साल 2000 के बाद से दक्षिण अफ्रीका ने यहां 28 टेस्ट खेले, उन्हें 19 में जीत मिली और महज 4 में हार मिली। बाकी मुकाबले ड्रॉ रहे।