spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रांची टेस्ट में भारत का तीसरा विकेट गिरा, गिल-पाटीदार आउट, जयसवाल ने जड़ा अर्धशतक

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। यशस्वी जयसवाल ने शानदार अर्धशतक पूरा किया है।

मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं।
भारत को दूसरा झटका
भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। उन्हें शोएब बशीर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वो 65 बॉल पर 38 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया था। वो 9 बॉल पर 2 रन ही बना सके। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार शतक लगाया और 122 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।

बता दें कि पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे। जो रूट ने 31वां टेस्ट शतक लगाया था। भारत से डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप ने 3 विकेट लिए। 2 सफलताएं मोहम्मद सिराज को मिलीं और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया। पहले दिन के तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने 2 ही विकेट गंवाए। जो रूट ने अपना शतक पूरा किया। उनके सामने बेन फोक्स और टॉम हार्टले आउट हो गए। दोनों को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts