- विज्ञापन -
Home Sports भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हुआ ऐलान, 22 नवंबर से शुरू होगा...

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हुआ ऐलान, 22 नवंबर से शुरू होगा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, एडिलेड में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरु होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर शेड्यूल का ऐलान हो गया है। खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जबकि इससे पहले हमेशा से 4 ही टेस्ट होते थे। वहीं इस सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी होगा, जो एडिलेड में खेला जाएगा।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरा का शेड्यूल आया सामने
32 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 1991-92 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसके बाद से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज ही खेल रही है। वहीं कंगारू भी भारत में 4 टेस्ट ही खेलते थे। भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो कि गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

22 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
भारतीय टीम अपने इस दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ से करेगा। पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड दमदार है। इसके बाद तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। चौथा टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फिर 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने-सामने होंगे। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला तीन से सात जनवरी 2025 के बीच सिडनी में होगा। पर्थ के नए स्टेडियम में कंगारुओं ने चार में से चार टेस्ट जीते हैं। भारतीय टीम आखिरी बार 2020-2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी। उस समय दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले गए थे।
भारत ने गाबा में तोड़ा था कंगारुओं का घमंड
पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद भारतीय टीम ने अगले दो मैच जीते थे और आखिरी ड्रॉ खेला हुआ था। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की थी। टीम इंडिया ने पिछली तीन बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। पिछली बार घरेलू जमीन पर जीता था इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2020-21 में हुई इस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था। उस समय भारतीय टीम ने गाबा में कंगारू टीम का घमंड तोड़ा था। इससे पहले 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट सीरीज जीता था।
भारत से पहले पाकिस्तान जाएगी ऑस्ट्रेलिया
बता दें भारतीय टीम के जाने से पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। पाकिस्तान की टीम इस दौरे पर सिर्फ एक ही टेस्ट खेलेगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी, एडिलेड ओवल और पर्थ स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और इससे पहले दोनों टीमें इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज 18 नवंबर को खत्म होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए काफी जरुरी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version