- विज्ञापन -
Home Sports बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत की बेहद शर्मनाक हार, तीसरे दिन ही...

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत की बेहद शर्मनाक हार, तीसरे दिन ही दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से रौंदा

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम तीसरे दिन ही हार गई है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हराया है। भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 131 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी लगाई। बाकि सारे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
अफ्रीकी जमीन पर भारतीय बल्लेबाज फेल
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नांद्रे बर्गर ने शानदार 4 विकेट झटके, तो वहीं मार्को यॉन्सेन ने तीन और रबाडा ने दो विकेट लिए। रोहित शर्मा 0 रन बनाकर पवैलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 408 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा बल्लेबाजी करने नहीं आए। अफ्रीकी टीम को पहली पारी में 163 रनों की बढ़त मिली थी।

टूट गया ये सपना
इस हार के साथ भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। भारत कभी भी अफ्रीकी सरजमी पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। मेजबान टीम के लिए डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रन बनाए और इसके अलावा मार्को यॉन्सेन ने शानदार 84 रनों की पारी खेली और बनाकर नाबाद लौटे।
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका आगे
वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए, वहीं शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि अश्विन को 1-1 कामयाबी मिली है। कप्तान टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके। बुमराह ने रबाडा और बर्गर को पवेलियन भेजा।

पहले टेस्ट में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2024 से केपटाउन में खेला जाएगा। भारत आज तक दक्षिण अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत सका। पहले टेस्ट में हार के साथ कन्फर्म हो गया कि टीम इंडिया इस दौरे पर भी बगैर सीरीज जीत के ही घर लौटेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version