- विज्ञापन -
Home Sports INDvsPAK Asia Cup 2022: मैच से पहले परेशानी में भारत और पाकिस्तान, कैसा होगा...

INDvsPAK Asia Cup 2022: मैच से पहले परेशानी में भारत और पाकिस्तान, कैसा होगा आज का मुकाबला?

- विज्ञापन -

घड़ी की सुई बढ़ रही है और साथ ही भारत-पाकिस्तान की धड़कने भी बढ़ रही है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 7:30 बजे से महामुकाबला होने वाला है। और ये पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले 28 अगस्त को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी थी लेकिन उस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों में काफी कुछ बदलाव आ गए हैं। दरअसल दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही हैं। ऐसे में अब दोनों टीमें नए बदलाव के साथ मैदान पर नजर आएंगी।
भारत को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हुए मैच के बाद तगड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। एशिया कप में भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं जिनमें रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। लेकिन अब
 चोट के कारण उनका टी-20 वर्ल्डकप में शामिल होना भी मुश्किल बताया जा रहा है। ऐसे में अब टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।

दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम भी चोट की वजह से परेशान है। पाकिस्तानी टीम के स्टार प्लेयर शाहनवाज़ दहानी साइड स्ट्रेन की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के साथ पहले ही समस्या थी कि शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट में उनके साथ नहीं थे और अब ये स्टार खिलाड़ी भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहा। 
इस हिसाब देखा जाए तो  साफ तौर पर कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमें मैच में नई प्लेइंग-11 के साथ मैदान में दिखाई देगी। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version