- विज्ञापन -
Home Sports IOC: IOC की भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित करने की चुनौती,जानें पूरा...

IOC: IOC की भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित करने की चुनौती,जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

IOC यानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ यानी IOA  को निलंबित करने की आखिरी चेतावनी दी है। इसका फैसला IOC की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया। बैठक में कहा गया कि अगर IOA  ने इस साल दिसंबर तक अपने विवादों को नहीं सुलझाया और नए सिरे से चुनाव नहीं कराए तो उसे हर हाल में निलंबित कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय एथलीट समेत ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि ऐसी स्थिति में भारतीय एथलीट ओलंपिक समेत किसी भी अंतरराष्ट्रीय आयोजन में तिरंगे के तले नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं IOC ने अगले साल मुंबई में होने वाले सत्र को भारत से छीनने की भी धमकी दे दी है साथ ही अगले साल मई में होने वाले इस सत्र को भी आगे बढ़ा दिया है। 

भारत के लिए ये मुश्किल यहीं नहीं खत्म होगी बल्कि आईओसी ने आईओए के अंतरिम अध्यक्ष को मानने से इंकार करते हुए सारी शक्तियां महासचिव राजीव मेहता को सौंप दी हैं। इस वक्त अनिल खन्ना आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। वहीं आईओसी के निदेशक जेम्स मैक्लियोड की ने राजीव मेहता को जो पत्र लिखा है उसमें कहा गया कि आईओए के मामलों की बोर्ड बैठक की समीक्षा के आधार पर फैसला लिया गया है कि अगर आईओए ने दिसंबर में  होने वाली आईओसी की अगली बोर्ड बैठक तक ओलंपिक चार्टर के अनुसार चुनाव नहीं कराए तो उसे हर हाल में निलंबित किया जाएगा। उसकी आईओसी से आर्थिक मदद भी रोक दी जाएगी।  आईओसी इससे पहले आईओए को 2012-13 में भी बैन कर चुका है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version