IPL: न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान Brendon McCullum और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज Lakshmipathy Balaji आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। खास बात ये है कि इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का IPL से विशेष कनेक्शन नाता रहा है। जहां IPL HIstory का पहला शतक लगाने का श्रेय Brendon McCullum को जाता है, वहीं लक्ष्मीपति बालाजी ने IPL की पहली हैट्रिक ली थी।
RCB के खिलाफ आया था शतक
गौरतलब है कि IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। 18 अप्रैल को हुई इस लीग के पहले ही मैच में ‘मैक्कुलम’ नाम का तूफान आ गया था।बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडिम में हुए उस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान ब्रेंडन मैक्कुलम के बल्ले से 13 छक्के और 10 चौके निकले थे।
फिर बालाजी ने किया कमाल
बालाजी ने 10 मई 2008 को IPL History की पहली हैट्रिक बनाई थी। तब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उस मुकाबले में बालाजी ने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
बता दें कि साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले Brendon McCullum ने न्यूजीलैंड के लिए करीब 14 साल तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 260 OneDay International में 6083 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे। बात करे टेस्ट क्रिकेट की तो इस कीवी बल्लेबाज के नाम पर 101 मैचों में 6453 रन दर्ज हैं।
आखिरी टेस्ट में बनाया ये रिकॉर्ड
Test Cricket में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड Brendon McCullum के नाम है। 2016 में क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में महज 54 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। इसके साथ ही मैक्कुलम ने वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के 56 गेंदों पर बनाए गए शतकीय रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। उसी मुकाबले में मैक्कुलम ने एडम गिलक्रिस्ट के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था। मैक्कुलम में अपने टेस्ट करियर में 107 छक्के लगाए, जो गिलक्रिस्ट (100) के मुकाबले सात ज्यादा हैं।
अब क्या कर रहे दोनों प्लेयर?
Brendon McCullum और Lakshmipathy Balaji दोनों ही अब कोचिंग की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। McCullum फिलहाल इंग्लिश की टेस्ट टीम के हेड कोच हैं जबकि इससे पहले वो IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के भी हेड कोच थे। लक्ष्मीपति बालाजी की बात की जाए तो वो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ बतौर बॉलिंग कोच जुड़े हुए हैं।