- विज्ञापन -
Home Sports IPL 2023: जिसकी गेंद की रफ्तार से कांपते हैं धुरंधर बल्लेबाज, मैदान में...

IPL 2023: जिसकी गेंद की रफ्तार से कांपते हैं धुरंधर बल्लेबाज, मैदान में हो चुकी है उस खतरनाक गेंदबाज की एंट्री

- विज्ञापन -

IPL 2023: क्रिकेट में बैटर का दबदबा बढ़ता जा रहा है। ICC के सारे नियम गेंदबाजों के लिए नई चुनौती लेकर आते हैं। ऐसे में जहां बल्लेबाजी करना आसान होता जा रहा है तो कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें फेस करना कोई भी बल्लेबाज नहीं चाहता। इसी में शुमार है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर। आर्चर ने वर्ल्ड क्रिकेट में आते ही सनसनी मचा दी थी हालांकि चोट के चलते उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। लेकिन बस अब और नहीं।

जोफ्रा आर्चर ने की वापसी

दरअसल जोफ्रा आर्चर चोट से उबरकर मैदान में लौट आए हैं और फिलहाल अबू धाबी में तीन दिवसीय मैच खेल रहे हैं। आर्चर ने गेंदबाजी की और उनकी गेंद की गति बता रही है कि वो लौट आए हैं। अब हाल ही में इंग्लैंड को पाकिस्तान के दौरे पर जाना है, जहां तीन मौच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले टीम आबू धाबी में प्रैक्टिस कर रही है और जोफ्रा आर्चर ने नेट्स में इंग्लिश बल्लेबाजों को भी गेंद डाली।

चोट के चलते रहे थे बाहर

वैसे याद हो तो इस खतरनाक तेज गेंदबाज ने साल 2021 में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार खेला था। हालांकि एल्बो में चोट के चलते लंबे समय तक क्रिकेट से दूर होना पड़ा लेकिन अब वो फिट हो चुके हैं और जल्द ही इंग्लैंड की टीम में वापसी कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की खिल गई बांछे

बता दें कि जोफ्रा आर्चर को पिछले IPL की निलामी में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था। इस बार अगर वो फिट रहते हैं तो मुंबई की टीम में उनकी वापसी फिक्स रहेगी। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आर्चर मुंबई इंडियंस की बॉलिंग अटैक को और भी खतरनाक बना देंगे।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version