- विज्ञापन -
Home Sports IPL-2024: CSK में फिर दिखेगा धोनी का जलवा, गुजरात को पांड्या करेंगे...

IPL-2024: CSK में फिर दिखेगा धोनी का जलवा, गुजरात को पांड्या करेंगे लीड, सभी 10 टीमों ने रिलीज किए 85 खिलाड़ी

आईपीएल-2024 में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या भी गुजरात टाइटंस को लीड करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया और उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया है।

सभी टीमों ने कुल 85 खिलाड़ियों को किया रिलीज
बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने 2024 के लिए अपने रिटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी 10 टीमों ने कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। आज यानी रविवार को रिटेन और रिलीज विंडो की आखिरी तारीख थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शहबाज अहमद को राजस्थान रॉयल्स के साथ मयंक डागर से चेंज किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 11 खिलाड़ियों छोड़ा हैं। इसमें टीम से बड़े नाम जैसे राइली रूसो, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल रिलीज कर दिए गए हैं।

अगले आईपीएल में नहीं दिखेंगे बेन स्टोक्स और रूट
लखनऊ सुपरजायंट्स ने आवेश खान को आरआर के देवदत्त पड्‌डीकल के साथ बदला है। वहीं बेन स्टोक्स और जो रूट ने इस सीजन में खेलने से मना कर कर दिया हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी, जिसमें 6 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल है और पंजाब किंग्स ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया।
इन बड़े प्लेयर को टीमों ने किया रिलीज
सीएसके ने बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, डेवोन प्रिटोरियस, काइल जेमिसन और सिसांडा मगाला को जैसे खिलाड़ियों की रिलीज किया है तो वहीं आरआर ने जो रूट, जेसन होल्डर और ओवेड मैकॉय को रिलीज किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 प्लेयर्स रिलीज किए है, जिसमें जयदेव उनादकट और करन शर्मा बड़े नाम है। मुंबई इंडियंस ने कुल 11 प्लेयर्स रिलीज किए हैं। इसमें 6 विदेशी प्लेयर शामिल है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल है।

5 छक्के खाने वाले यश दयाल गुजरात ने किया रिलीज
गुजरात ने तेज गेंदबाज शिवम् मावी को टीम से रिलीज कर दिया है। शिवम मावी को गुजरात ने 6 करोड़ में खरीदा था। वहीं रिंकू सिंह के खिलाफ 5 बॉल में 5 छक्के खाने वाले बॉलर यश दयाल को भी टीम ने रिलीज कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ के ऑलराउंडर हैरी ब्रूक को रिलीज कर दिया, पिछले सीजन में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं था।

ऐसी होगी RCB की टीम
आरसीबी की बात करे तो ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, रजत पटीदार, दिनेश कार्तिक और डुप्लेसिस दोबारा इस टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं आरसीबी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, हेजलवुड और हसरंगा, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल को रिलीज कर दिया है। वहीं अगले सीजन में केदार जाधव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और डेविड विली भी नहीं दिखेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version