इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. ये नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाली है. इस बार नीलामी के लिए 1166 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन आखिर में 333 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया. इन खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी.
कई खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम
आईपीएल नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड टीम के स्टार लेग स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद ने IPL नीलामी से नाम वापस ले लिया है. उनके अलावा बांग्लादेश टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शौरीफुल इस्लाम ने भी आईपीएल नीलामी से नाम वापस ले लिया है.
मिनी ऑक्शन को लेकर सभी 10 टीमें अपनी-अपनी रणनीतियां बना चुकी हैं. गुजरात टाइटन्स (GT) के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं. अब देखना होगा कि ये दोनों टीमें किन-किन खिलाड़ियों पर दांव लगाती है. वैसे ऑक्शन पूल में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों में होड़ मच सकती है.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
- रचिन रवींद्र (बेस प्राइस- 50 लाख रुपये): इस कीवी ऑलराउंडर ने हालिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. 24 साल के रवींद्र ने दस मैचों में 578 रन बनाए थे. क्रिकेट विश्व कप में रवींद्र का स्ट्राइक रेट 106.44 का रहा था. रवींद्र बल्लेबाजी के साथ ही अपनी स्पिन बॉलिंग से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. यानी रवींद्र एक ऑलराउंड पैकेज हैं और उन्हें खरीदने के लिए आईपीएल टीमों में होड़ मच सकती है.
- ट्रेविस हेड (बेस प्राइस- 2 करोड़): ऑक्शन में इस कंगारू खिलाड़ी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ मचनी तय है. ट्रेविस हेड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतकीय पारी खेलकर करोड़ों फैन्स का सपना तोड़ दिया था. भारत के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भी उन्होंने उपयोगी बल्लेबाजी की थी. हेड टी20 क्रिकेट में गेंद से भी उपयोगी साबित होते हैं.
- गेराल्ड कोएत्जी (बेस प्राइस- 2 करोड़): इस साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 20 विकेट लिए थे और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर रहे. 23 साल के कोएत्जी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में इस गेंदबाज ने आठ ओवर का अद्भुत स्पेल डाला था. कोएत्जी के पास बड़े हिट्स मारने की क्षमता भी है, जो उन्हें फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स के दुर्लभ समूह का हिस्सा बनाती है.
- मिचेल स्टार्क (बेस प्राइस- 2 करोड़): साल 2014 के बाद पहली बार मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन में उतर रहे हैं. ऑक्शन में स्टार्क में बड़ी बोली लगनी तय मानी जा रही है. आखिरी बार जब स्टार्क ऑक्शन में उतरे थे, तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा था. आरसीबी ने अपने महत्वपूर्ण गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है, ऐसे में ऑक्शन में उनकी नजरें एक बार फिर से स्टार्क पर हो सकती हैं.
- शार्दुल ठाकुर (बेस प्राइस- 2 करोड़): इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. शार्दुल भले गेंद से महंगे साबित होते हों, लेकिन वह धीमी बाउंसर और सीम डिलीवरी से विकेट्स लेने की क्षमता रखते हैं. वह निचले क्रम में उतरकर बड़े-बड़े छक्के भी लगा सकते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में शार्दुल ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 29 गेंदों पर 68 रन बनाए थे.