22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल 2024 के पहले मैच की टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी भी 22 मार्च को ही होगी।
पहले मैच के टिकटों की बुकिंग शुरू
बता दें सीएसके और आरसीबी के मैच की सबसे सस्ती टिकट 1700 रुपए की है। लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। सीएसके और आरसीबी के मैच की टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके लिए पेटीएम इनसाइडर या फिर बुक माय शॉ पर विजिट कर सकते हैं।
चेपॉक में होगा पहला मुकाबला
22 मार्च को होने वाला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। लिहाजा 1700 रुपए वाली टिकट सी लोवर, डी लोवर और ई लोवर सेक्शन की होगी। हालांकि 1700 से 4500 रुपए तक की टिकट इन तीन सेक्शन के साथ-साथ आई, जे और के सेक्शन की भी होंगी। ये कीमत पर निर्भर करेगा कि किसे-कौनसी टिकट मिलेगी। टिकट का दूसरा प्राइस रेंज 4000 से 7500 रुपए तक का यह है। । इसके साथ ही एक बार टिकट सिलेक्ट करने के बाद 7 मिनट का टाइम दिया जाएगा। अगर 7 मिनट में टिकट का पेमेंट नहीं हुआ तो वह कार्ट से हट जाएगी।
एक बार में सिर्फ दो टिकट ले सकेंगे
यह अपर सी, डी, ई और आई, जे, के सेक्शन का है इसके अलावा वीवीआई टिकट्स भी हैं। लेकिन वे अब उपलब्ध नहीं हैं। पेटीएम इनसाइडर के मुताबिक एक व्यक्त दो से ज्यादा टिकट नहीं खरीद सकता है। वहीं बुक माय शो ने टिकट की बुकिंग पूरी तरह से बंद कर दी है। टिकट खरीदने को लेकर कई नियम भी हैं। आप एक साथ दो ही टिकट खरीद सकेंगे। पेमेंट मोड अपनी सुविधा के मुताबिक चुन सकेंगे
IPL-2024: CSK vs RCB मैच टिकट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू, यहां ऐसे करना होगा टिकट बुक
- विज्ञापन -