spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IPL-2024 के बाद दिनेश कार्तिक ले सकते हैं संन्यास, 2008 से अब तक सभी IPL खेलने वाले 7 प्लेयर्स में शामिल

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस साल आईपीएल सीजन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं। दिनेश कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अपना आखिरी सीजन खेलेंगे। उन्हें आरसीबी ने साल 2022 की मिनी ऑक्शन में अपने साथ 5.5 करोड़ रुपये में जोड़ा था। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जून में 39 साल के हो जाएंगे।
कार्तिक ले सकते हैं संन्यास
वो आखिरी आईपीएल सीजन के लिए तैयार हैं। इसके बाद वो आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कार्तिक ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 जुलाई में टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। कार्तिक उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल के अब तक हुए सभी सीजन के हिस्सा रहे हैं।
सिर्फ दो मैच में बैठे बाहर
2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से ही वो, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे के साथ ही इसमें खेल रहे हैं। कार्तिक आईपीएल के अब तक हुए 16 सीजन में केवल दो मैचों को ही मिस किए हैं। उन्होंने अपने पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। वहीं दूसरा मैच पिछले साल यानी 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग मैच से बाहर बैठे थे।
शानदार रहा आईपीएल करियर
बता दें कार्तिक का आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने साल 2022 में 16 मैचों में 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए बनाए थे। हालांकि, उनका पिछला साल ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 11 की औसत से 140 रन बनाए थे। कार्तिक आईपीएल के 6 टीमों के हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरविल्स के साथ किया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts