spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IPL 2025: RCB से किसकी होगी छुट्टी और किसे किया जा सकता है Retain

IPL 2025 Mega Auction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को जरूर रिटेन कर सकती है. इसमें विराट कोहली का नाम शामिल है.

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन है. इससे पहले टीमें खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी करेंगी. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उसने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम प्लेऑफ तक पहुंच गई थी. अगर अब उसके खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली के साथ-साथ फाफ डु प्लेसिस हर हाल में रिटेन हो सकते हैं. वहीं कैमरून ग्रीन को रिटेन किया जा सकता है.

कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. लेकिन वे आईपीएल में अभी भी खेलेंगे. कोहली ने पिछले सीजन के 15 मैचों में 741 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे. कोहली का आरसीबी के लिए रिटेन होना लगभग तय है. वे आईपीएल के 252 मैचों में 8004 रन बना चुके हैं. कोहली ने लीग में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस बार भी कमाल दिखा सकते हैं.

फाफ डु प्लेसिस –

डु प्लेसिस टीम की काफी अहम कड़ी रहे हैं. आरसीबी ने उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया. डुप्लेसिस ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया. लिहाजा उन्हें इस बार रिटेन किया जा सकता है. डुप्लेसिस ने पिछले सीजन के 15 मैचों 438 रन बनाए थे. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन रहा था.

कैमरून ग्रीन –

ग्रीन ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले सीजन में रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी लिए थे. ग्रीन ने 13 मैचों में 255 रन बनाए थे. इसके साथ ही 10 विकेट भी झटके थे. वे आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर या फिर लोवर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं. ग्रीन कुछ मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका भी निभा चुके हैं.

आरसीबी ग्लेन मैक्सवेल के साथ-साथ कई और खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि उनके लिए 2023 का सीजन ठीक रहा था.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts