- विज्ञापन -
Home Sports Ishan Kishan: होमग्राउंड पर शतक से चूक गए ईशान किशन, फिर भी...

Ishan Kishan: होमग्राउंड पर शतक से चूक गए ईशान किशन, फिर भी ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

- विज्ञापन -

Ishan Kishan:  टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम की जीत में युवा बल्लेबाज ईशान किशन का भी अहम रोल रहा। ईशान किशन ने अपने होमग्राउंड पर 84 बॉल पर 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे। हालांकि ईशान शतक लगाने से चूक गए लेकिन फिर भी वनडे इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्कोर रहा।

शतक से चूके ईशान

ऐसा लग रहा था कि ईशान किशन अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक बनाने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन तभी फोर्टुइन की बॉल पर रीजा हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे। भले ही ईशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने से चूक हो गए हों लेकिन इस तूफानी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड जरूर बना दिया। दरअसल ईशान किशन ने कुल 7 छक्के लगाए, जिसके चलते वो वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

गांगुली-रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि गांगुली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में एक पारी में छह-छह छक्के लगाए थे। बल्कि ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर है जिन्होने साल 2011 में सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में आठ छक्के लगाए थे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version