भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट को लेकर इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर है। इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जैक दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन मुझे भरोसा है कि जैक की गैरमौजूदगी में युवा उनकी जिम्मेदारी को पूरा करेगा।
जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर
जैक लीच ने विशाखापट्टनम में टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं की थी। वे हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए। इसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में 10 ओवर बॉलिंग कर एक विकेट लिया था। आज भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन जारी हो सकती है। दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।
बशीर को मिल सकता है डेब्यू
अगर लीच अगर दूसरा टेस्ट नहीं खेलते है तो उनकी जगह 20 साल के स्पिनर शोएब बशीर को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बशीर वीजा नहीं मिलने के कारण पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। वो शनिवार को ही टीम के साथ जुड़ गए और अब टीम के साथ विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। बशीर को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है। उन्होंने सिर्फ 6 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें उनके नाम 10 विकेट हैं।
लीच ऐसे हुए थे चोटिल
बता दें कि लीच हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। उन्हें घुटने पर चोट लगी, जिसके बाद वो घुटने पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस करते नजर आए थे। चोट के बावजूद वह दूसरी पारी में बॉलिंग करने उतरे और 10 ओवर गेंदबाजी की। इतना ही नहीं उन्होंने पूरे मैच में फील्डिंग भी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा था।
दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, चोट के चलते ये स्टार स्पिनर हुआ बाहर, कप्तान बेन स्टोक्स ने किया कन्फर्म, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू
- विज्ञापन -