spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जय शाह का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा ही करेंगे टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी

इस साल जून में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ी घोषणा की है। शाह ने घोषणा की है कि रोहित शर्मा ही जून में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान होंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे। शाह ने राजकोट में हुए इवेंट में कहा कि हम भले ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गए हों, लेकिन हमने वहां लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीत लिया।
रोहित शर्मा करेंगे टी20 वर्ल्डकप में कप्तानी
उ्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा। एससीए स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम हो गया। इसी इवेंट में शाह ने रोहित की कप्तानी का ऐलान किया। प्रोग्राम में रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड और मेंस नेशनल टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे। आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस ने रोहित से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को दे दी थी। तब से ही रोहित के भारतीय टीम में टी-20 खेलने और कप्तानी करने पर संशय बना हुआ था। मुंबई इडियंस मैनेजमेंट ने हार्दिक को 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले ही 15 करोड़ रुपए में गुजरात से ट्रेड कर लिया था। एमआई ने गुजरात को इसके लिए 15 करोड़ रुपए देने के साथ अलग से रकम भी दी थी। ऑक्शन से पहले ही मैनेजमेंट ने हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला लिया था।
नवंबर 2022 से हार्दिक कर रहे थे कप्तानी
बता दें कि नवंबर 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से ही हार्दिक पंड्या ने ज्यादातर टी-20 इंटरनेशनल में भारत का नेतृत्व किया है। जब रोहित को जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए वापस बुलाया गया तो उनके और विराट कोहली के 2024 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बढ़ी। पंड्या इस समय अपने टखने की चोट के कारण रिहैब कर रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts