जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वे टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने का फायदा मिला।
बुमराह हासिल किया ये रिकॉर्ड
वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन को 2 स्थान का नुकसान हुआ और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं। टॉप-5 टेस्ट ऑलराउंडर्स में अब 3 भारतीय हैं। वहीं विराट कोहली 2 टेस्ट नहीं खेलने के बावजूद टॉप-10 बैटर्स में शामिल इकलौते भारतीय हैं। भारत के किसी तेज गेंदबाज द्वारा हासिल की गई पिछली टॉप टेस्ट रैंकिंग दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 तक कपिल देव की थी।
- विज्ञापन -The No.1 bowler in ICC Men’s Test Player Rankings 😎
Details ➡️ https://t.co/FLqiGNGUTr pic.twitter.com/l0Rqka9Gdj
— ICC (@ICC) February 7, 2024
नंबर एक गेंदबाज बने
जहीर खान भी अक्टूबर- नवंबर 2010 में नंबर 3 पर थे। बुमराह टॉप पर आने वाले पहले तेज गेंदबाज बने है। बुमराह ने इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में ही 15 विकेट लिए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में 6 और दूसरे में 9 विकेट लिए। बुमराह पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे। दूसरे मुकाबले में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।
तीन अंकों का हुआ फायदा
अब वो आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह को तीन स्थान का फायदा हुआ। वो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, अश्विन और रबाडा को पछाड़ कर टॉप पर पहुंचे। बुमराह के फिलहाल 881 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो उनके करियर में बेस्ट है। बुमराह फिलहाल वनडे बॉलर्स में छठे और टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में 100वें नंबर पर हैं। 30 साल के बुमराह ने 34 टेस्ट में 155 विकेट लिए हैं। उनके नाम 10 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।