Jasprit Bumrah vs Australia: पीठ की चोट के कारण भारतीय स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah एशिया कप नहीं खेले थे लेकिन T20 World Cup के लिए टीम में जगह मिली है। इसके अलावा वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दोनों घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।लेकिन देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था, जिसका खामियाजा भी टीम हार के साथ भुगत चुकी है।
टीम मैनेजमेंट नहीं लेना चाहता था रिस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से जानकारी के मुताबिक टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता था। यही वजह थी कि उन्हें मोहाली मैच में नहीं खिलाया गया। अब बुमराह ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है और वो पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।
बता दें कि यदि दूसरे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में बुमराह को शामिल किया जाता है तो इसके लिए उमेश यादव या हर्षल पटेल को आराम दिया जा सकता है लेकिन भुवनेश्वर को बैठाना टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा।
पंड्या ने दिया था अपडेट
हार्दिक पंड्या ने मोहाली मैच में हार के बाद बुमराह को लेकर कहा था कि हम सभी जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं और हमारे लिए कितना Important हैं। जसप्रीत के वहां नहीं होने से काफी फर्क पड़ता है हालांकि वो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, उनके लिए ये महत्वपूर्ण है कि उन्हें वापसी के लिए पर्याप्त समय मिले और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाए।