spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जय शाह बने रहेंगे ACC के अध्यक्ष, एक साल के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल, T-20 फॉर्मेट होगा अगला एशिया कप

जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद पर अगले एक साल के लिए और बने रहेंगे। उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। आज एसीसी की जनरल मीटिंग में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है।
जय शाह बने रहेंगे एसीसी के अध्यक्ष
बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हुई, जो आज खत्म हुई। जय शाह ने 2021 में बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह ये पद संभाला था। इस मीटिंग में एशिया के सभी क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने हिस्सा लिए। इसमें एसीसी मीडिया राइट्स पर भी फैसला लिया जाना था।

एशिया कप के वेन्यू पर लिया गया ये फैसला
इस समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास डिजिटल और स्टार के पास ही टीवी राइट्स हैं। स्टार ने 8 साल पहले राइट्स खरीदे थे। एसीसी ने मीडिया राइट्स नीलामी के लिए सभी टॉप ब्रॉडकास्टर्स को डिनर पर इनवाइट भी किया है। इसके अलावा इस मीटिंग में एशिया कप के अगले वेन्यू पर भी फैसला लिया जाना था।
टी20 फॉर्मेट में होगा अगला एशिया कप
अब एशिया कप 2025 में होगा, जो टी-20 फॉर्मेट में कराया जाना है। टूर्नामेंट होस्टिंग के लिए यूएई और ओमान रेस में हैं। 2023 का एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका और पाकिस्तान में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था। यूएई और ओमान को एशिया कप की होस्टिंग मिलने में एक समस्या और भी है। टूर्नामेंट की मेजबानी फुल मेंबर एशियन बोर्ड को ही मिलती है और दोनों ही देश एसोसिएट नेशन हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts