- विज्ञापन -
Home Sports जानें ऐसे रिकॉर्ड जो इंटरनेशनल टी-20 में बने लेकिन IPL में नहीं,...

जानें ऐसे रिकॉर्ड जो इंटरनेशनल टी-20 में बने लेकिन IPL में नहीं, एक ओवर में नहीं लगे छक्के और न बना 300 के पार का स्कोर

2008 से अब तक आईपीएल के 16 सीजन हुए हैं। इनमें एक हजार से भी ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड ऐसे ऐसे भी हैं जो अब तक इस लीग में नहीं बने हैं। आईपीएल में अब तक कोई टीम एक पारी में 300+ का स्कोर नहीं बना सकी है। इतना ही नहीं, एक ओवर में 6 छक्के भी नहीं लगे।

- विज्ञापन -

आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 2013 में बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। तब बेंगलुरु ने 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। इंटरनेशनल में इससे बड़ा स्कोर अब तक तीन बार बन चुका है। साल 2023 में ही नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 300+ का स्कोर टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार बनाया। हालांकि, यह रिकॉर्ड आईपीएल 2023 के बाद बना है। आईपीएल में अब तक कोई खिलाड़ी डबल हेट्रिक नहीं ले सका है। लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेने को डबल हैट्रिक कहा जाता है।

इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में ऐसा 4 बार हो चुका है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान साल 2019, आयरलैंड के कर्टिस कैंपर साल 2021 और वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर साल 2022 में यह कारनामा कर चुके हैं। IPL में अभी तक यह रिकॉर्ड कोई नहीं बन पाया। टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़े। उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल या आईपीएल में नहीं टूटा है।

हालांकि, पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल यह रिकॉर्ड तोड़ने से 2 बॉल और रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक बॉल दूर रह गए थे। 11 मई, 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ हुई थी। दोनों ने साथ 229 रन जोड़े थे। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार 229 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version