स्टार बल्लेबाज किंग विराट कोहली के शतक का लंबा इंतजार भले ही करना पड़ा हो लेकिन अब किंग की वापसी हो गई है। कोहली ने 3 साल बाद 8 सितंबर को एशिया कप 2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली। 61 गेंदों पर 12 चौके और छह छक्के लगाए।कोहली ने 83 इनिंग्स और 1020 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक जड़ा है। इससे पहले किंग कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था।
विराट कोहली के इस शानदार शतक की बदौलत भारत को इस मुकाबले में 101 रनों से शानदार जीत हासिल हुई। कोहली ने जीत के बाद कहा कि ब्रेक के चलते वो क्रिकेट को लेकर काफी कुछ सीख पाए। इस दौरान कोहली का दर्द छलक उठा। कोहली का कहना था कि जब वे 60-70 रन बनाने थे तो लोग इसे फेलियर समझते थे। लेकिन देखा जाए तो कोहली ने अपने इस शतक से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इस दौरान कोहली ने अपनी वाइफ की भी तारीफ की, कहा- कोहली ने कहा, उसने मुझे चीजों को नए तरीके से देखना सिखाया और इस वजह से मैं रिलैक्स होकर वापस आया। अपने शतक के लिए कोहली ने टीम के वातावरण का भी इसमें योगदान बताया है।
ऐसा गुजरा कोहली का खराब दौर
बता दें कि 70वें शतक से 71वें शतक के बीच विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 72 मैच खेले। शतकीय पारी को जोड़ दें तो कोहली ने इस दौरान 84 पारियों में 2830 रन बनाए। विराट कोहली ने इस दौरान 26 अर्धशतक जड़े और उसके बाद अब ये पहला शतक आया है।अपने इस खराब दौर में विराट कोहली ने 9 बार शून्य का भी सामना किया। इस शतक के साथ कोहली ने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली और अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।