भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंदन में एड़ी की सफल सर्जरी करवाई। शमी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी शेयर की। शमी ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेला था, इसके बाद से ही वह इंजरी के कारण क्रिकेट नहीं खेल सके। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शमी के जल्दी फिट होने की उम्मीद की।
शमी के सर्जरी पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाए
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शमी के जल्दी फिट होने की उम्मीद की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उम्मीद है कि शमी जल्द रिकवरी कर फिट हो जाएंगे। मुझे विश्वास है कि आप जल्द ही इंजरी से रिकवर कर जाएंगे। शमी ने लिखा था कि मेरी एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ। रिकवरी में समय लगेगा लेकिन मैं जल्द ही अपने पैरों पर खड़ा होकर बॉलिंग करने के लिए एक्साइटेड हूं। बता दें कि सर्जरी के बाद शमी को करीब 3 से 4 महीने तक आराम करना पड़ सकता है।
- विज्ञापन -Wishing you a speedy recovery and good health, @MdShami11! I'm confident you'll overcome this injury with the courage that is so integral to you. https://t.co/XGYwj51G17
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2024
मैदान में वापसी करने में लगेगा 8 हफ्ते का समय
इसके बाद ही वो प्रैक्टिस शुरू करेंगे। एनसीए से फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद ही उन्हें मैच खेलने की परमिशन मिलेगी। इसमें 6 से 8 महीने का समय लग सकता है। सर्जरी के बाद शमी अब इंडियन प्रीमियर लीग नहीं खेल सकेंगे। उनका टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलना मुश्किल है। वो सितंबर-अक्टूबर में होने वाली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज तक बॉलिंग शुरू करेंगे। लेकिन मैच के लिए फिट होने में उन्हें नवंबर तक का समय लग सकता है। दिसंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।
Just had a successful heel operation on my achilles tendon! 👟 Recovery is going to take some time, but looking forward to getting back on my feet. #AchillesRecovery #HeelSurgery #RoadToRecovery pic.twitter.com/LYpzCNyKjS
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) February 26, 2024
लंदन में लिया था इंजेक्शन
मोहम्मद शमी जनवरी के आखिरी हफ्ते में लंदन गए थे। जहां उन्होंने एंकल के लिए स्पेशल इंजेक्शन लिए। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि 3 हफ्ते बाद वो रनिंग शुरू कर सकते हैं। अगर उन्हें ठीक फील होता तो वो रनिंग के बाद गेंदबाजी भी शुरू कर देते लेकिन इंजेक्शन ने उतना असर नहीं दिखाया जितनी उम्मीद थी। ऐसे में शमी के पास सर्जरी कराने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा। शमी पिछले साल नवंबर में वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।