MS Dhoni: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता है खासकर क्रिकेट फैंस तो माही के मुरीद है। धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़े-बड़े मुकाबले जीते हैं और माही तो अपने आप में शानदार मैच फिनिशर रहे हैं। भले ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन क्रिकेट की दुनिया में ये नाम बुलंद हो चुका है। माही ही थे जो स्टंप के पीछे रहकर भी मैच को पलट दिया करते थे। हालांकि अभी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
इसी कड़ी में माही ने हाल ही में अपने स्कूल से जुड़े दिनों के राज खोले हैं। जब उनके पापा ने कह दिया था कि तू बोर्ड की परीक्षा पास ही नहीं कर पाएगा।
‘My father thought I won’t pass the school board exam’ – @MSDhoni 😁pic.twitter.com/fvclSbnvGH
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) October 10, 2022
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने एक स्कूल के कुछ छात्रों से बात करते हुए एक छात्र के रूप में अपने जीवन के बारे में बात की। पूर्व भारतीय कप्तान ने बोर्ड परीक्षा के दौरान अपने स्कूल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि “वो एक औसत छात्र थे और उनके पिता को इस बात पर संदेह था कि वो बोर्ड परीक्षा पास कर पाएंगे या नहीं।” उन्हें लगता था कि धोनी फेल हो सकते हैं।