- विज्ञापन -
Home Sports धोनी के साथ दोस्त ने ही किया धोखा, लगाया 15 करोड़ का...

धोनी के साथ दोस्त ने ही किया धोखा, लगाया 15 करोड़ का चूना

क्रिकेटर्स के साथ धोखाधड़ी के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। पहले पंत के साथ धोखाधड़ी करने वाला एक क्रिकेटर गिरफ्तार हुआ था और अब एमएस धोनी ने अपने दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

- विज्ञापन -

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके बिजनस पार्टनर मिहिर दिवाकर ने 15 करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया। धोनी ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ रांची कोर्ट में क्रिमिनिल केस दर्ज कराया है। मिहिर दिवाकर पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक करार किया था। जिसमें दुनिया के कई बड़े शहरों में क्रिकेट अकादमी खोलने का प्लान था, लेकिन इस डील के सभी नियमों और शर्तों की धज्जियां उड़ा दी गई।

एक ठग ने पंत को भी लगाया था चूना

दिल्ली पुलिस ने मृणांक सिंह नाम के क्रिकेटर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। मृणांक सिंह हरियाणा से अंडर 19 खेल चुका है। पुलिस का कहना है कि मृनांक बड़े-बड़े क्रिकेटरों के साथ दोस्ती गांठकर अपने रुतबे का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करता था।

मृणांक सिंह कितना शातिर है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी करोड़ों का चूना लगा दिया था. ऋषभ पंत के साथ यह धोखाधड़ी करीब 2 साल पहले हुई थी. दरअसल, ठग मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत को लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का लालच दिया था. तब इस अंडर-19 क्रिकेटर ने कहा था कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग, आभूषण का बिजनेस शुरू किया है. इस तरह ऋषभ उसके झांसे में आ गए थे.

मौजमस्ती का शौकीन था मृणांक

पुलिस के मुताबिक उसे फाइव स्टार होटलों में ठहरना, मॉडल्स और लड़कियों के साथ मौजमस्ती करना पसंद था। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह लोगों से ठगी करता था. लोगों से ठगी करने के लिए वह कभी अपने आप को आईपीएस अफसर तो कभी रणजी खिलाड़ी बताता था.

- विज्ञापन -
Exit mobile version