spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

श्रीलंका के खिलाफ मुजीब-राशिद बाहर, इब्राहिम जादरान को सौंपी गई कप्तानी, 17 फरवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चोट के चलते स्पिनर मुजीब उर रहमान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा राशिद खान भी पीठ की सर्जरी के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। 17 फरवरी से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहला टी 20 मैच खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ मुजीब-राशिद बाहर
मुजीब उर रहमान को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उन्हें टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। वह श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। मुजीब और राशिद के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। सलीम अब तक हैमस्ट्रिंग इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए हैं। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज इकराम अलीखिल और रहमत शाह को बाहर कर दिया गया है।
ईशाक को मिली टीम में जगह
टीम में मोहम्मद ईशाक को विकेटकीपर बल्लेबजा के तौर पर जगह दी गई है। ईशाक श्रीलंका के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे। राशिद खान पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, भारतीय दौरे पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही उन्हें बाहर कर दिया गया था। वो पूरी सीरीज के दौरान टीम के साथ बन रहे थे। वहीं इस सीजन राशिद बीबीएल से भी हट गए थे। उन्हें साउथ अफ्रीका टी-20 से भी बाहर कर दिया गया था। राशिद ने पीएसएल से भी अपना नाम वापस ले लिया हैं।
इब्राहिम जादरान जारी रखेंगे कप्तानी
बता दें कि इब्राहिम जादरान श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में कप्तानी जारी रखेंगे। इससे पहले वो राशिद की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज और यूएई के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। टॉप ऑर्डर में रहमानुल्लाह गुरबाज, उसके बाद नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजर्ह और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे खिलाड़ी होंगे। फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद अहमद और मोमंद तेज गेंदबाज के तौर पर टीम होंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts