एक बार फिर रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है। होम टीम मुंबई ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराकर 48वीं बार रणजी के फाइनल में जगह बना ली। वहीं मध्य प्रदेश और विदर्भ टीम के बीच रोमांचक सेमीफाइनल का मुकाबला जारी है। वानखेड़े स्टेडियम 2011 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल होस्ट करने के लिए फेमस है। जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी।
48वीं बार मुंबई फाइनल में
मुंबइ क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में ही फाइनल कराने के पूरे चांस हैं। आखिरी डिसिजन सेमीफाइनल के चौथे दिन तक आ जाएगा। एमसीए के सेक्रेटरी अजिंक्य नायक ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई क्रिकेट का घर रहा है। यहां 50 से ज्यादा सालों से मुंबई के होम मैच हो रहे। टूर्नामेंट की अहमियत और मुंबई क्रिकेट कम्यूनिटी को देखते हुए यहां फाइनल कराना बेस्ट डिसिजन होगा।
इस वजह से तमिलनाडु सेमीफाइनल हारी
मुंबई ने पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु को पारी और 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। मुंबई तीसरे दिन ही मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंच गई। शतक बनाने वाले शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। सेमफाइनल में हार के बाद तमिलनाडु के कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने कहा कि उनकी टीम टॉस के कारण हारी। अगर कप्तान साई किशोर टॉस जीतने पर पहले बैटिंग नहीं लेते तो सिचुएशन बदल भी सकती थी। मुंबई की पिच पर घास थी, इससे गेंदबाजों को मदद मिली और तमिलनाडु पहली पारी में 146 रन ही बना सका।
मुंबई ने 41 बार जीता है खिताब
बता दें मुंबई 48वीं बार रणजी के फाइनल में पहुंचा है और इसमें से टीम ने 41 बार खिताब जीता है। हालांकि टीम को आखिरी जीत 2015-16 के सीजन में मिली। 2021-22 के सीजन में टीम को मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई को रणजी ट्रॉफी फाइनल में एक बार फिर मध्य प्रदेश के सामने खेलना पड़ सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एमपी टीम विदर्भ को नागपुर में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में हरा दे।
48वीं बार रणजी के फाइनल में पहुंची मुंबई की टीम, वानखेड़े स्टेडियम में मध्य प्रदेश से हो सकता है खिताबी मुकाबला
- विज्ञापन -