Pakistaan Cricket Team: पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला दोनों सेलेब्स एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उर्वशी को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच भी देखते हुए स्टेडियम में देखा गया था। तभी से सोशल मीडिया पर उर्वशी के साथ नसीम का नाम जोड़ा जा रहा है। वहीं अब ये दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वैसे जब नसीम के साथ उर्वशी का नाम जोड़ा गया था तो इसी सवाल के जवाब में नसीम शाह ने दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि उर्वशी कौन है वो नहीं जानते हैं।
लेकिन अब नसीम के इंस्टाग्राम फोलोअर्स की लिस्ट के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस लिस्ट में दिखाया गया है कि नसीम ने इंस्टाग्राम पर उर्वशी को फॉलो किया और फिर कुछ देर बाद ही अनफॉलो भी कर दिया। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए फैन्स अब दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Relax guys Naseem Shah unfollowed Urvashi 😂#UrvashiRautela #NaseemShah pic.twitter.com/TVkD8L3IHy
— MUSKAN 🇵🇰 (@Musskey) September 12, 2022
दरअसल हुआ यूं कि उर्वशी 4 सितम्बर को भारत-पाक का मैच देखने पहुंची थीं.। मैच के बाद उर्वशी ने नसीम का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए, तो वहीं उर्वशी उन्हें देख शर्माती दिख रही थीं।वीडियो उर्वशी रौतेला के एक फैन पेज ने बनाया था और उन्होने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इससे पहले उर्वशी और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं। हालांकि दोनों के बीच कुछ अनबन हुई ये भी जगजाहिर है।
वैसे अगर फिलहाल बात करें नसीम और उर्वशी की उम्र की तो उर्वशी रौतेला 28 साल की हैं और पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह 19 साल के हैं। हालांकि नसीम शाह कह चुके हैं वो नहीं जानते कि उर्वशी कौन हैं, क्या हैं, किस तरह के वीडियो वो शेयर करती हैं, उन्हे पता नहीं है। साथ ही ये भी कहा कि अभी सिर्फ क्रिकेट पर फोकस है,सिर्फ क्रिकेट अच्छा खेलना है।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें