Neeraj Chopra: ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर इतिहास बनाने की तैयारी में हैं। आज (8 सितंबर) जब प्रतिष्ठित डायमंड लीग के फाइनल उतरेंगे तो उनका टारगेट एक और इतिहास बनाना होगा। ओलंपिक स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा हैं। बता दें कि लुसान में हुई डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले भी नीरज पहले भारतीय एथलीट बने थे और अब डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने के दावेदार हैं।
आपको बता दें कि नीरज विश्व चैंपियनशिप के बाद चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से उन्होने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि चोट के उबरने के बाद ही लुसान डायमंड लीग में 89.08 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। नीरज ने 2017 और 2018 में डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था लेकिन तब वो सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे।
अब डायमंड लीग के फाइनल में छह भाला फेंक एथलीट हिस्सा लेंगे। नीरज फाइनल के दावेदार माने जा रहे हैं क्योंकि ये लीग विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर के बिना हो रही है। एंडरसन चोट के कारण इस लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में नीरज का सामना ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वदलेच से हो सकता है। जैकब इस सीजन में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंक चुके हैं। हालांकि टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण जीतने के बाद नीरज और जैकब अब तक चार बार आमने सामने हो चुके हैं और हर बार नीरज आगे रहे हैं।
दोनों ही खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बात करें तो जैकब ने दोहा डायमंड लीग में इसी साल 90.88 मीटर भाला फेंका था। वहीं नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर हे जो उन्होंने स्टॉकहोम में बनाया था। अब देखना होगा कि इस फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों में से कौन बाजी मारता है।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें