spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

क्या इस बार सेमीफाइनल में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, ये है समीकरण

सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है। इसमें प्वॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम, दूसरे पर दक्षिण अफ्रीका और तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया ने अगले चरण के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है। अफगानिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत से ये तो साफ हो गया कि सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। सेमीफाइनल की जंग को लेकर न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला जारी है।

कौन-सी होगी चौथी टीम
पहले सेमीफाइनल यानी चौथे टीम कौन सी होगी, उसकी तस्वीरे अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का किसके साथ मुकाबला होगा। इसके लिए तीन टीमों के बीच घमासान जंग जारी है। अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें इस दौड़ में शामिल है। तीनों ही टीमें के 8-8 अंक है। रन रेट के हिसाब से न्यूजीलैंड की राह थोड़ी आसान है, लेकिन पाकिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं है।

ऐसे हो सकता है भारत-पाक मैच
अगर पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उसे सबसे पहले अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के हारने की दुआ करनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो 11 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में उसे कम से कम 130 रनों के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। ताकी पाकिस्तान का नेटरन रेट अच्छा हो और वो चौथे नंबर पर पहुंच जाए।

न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत
अभी न्यूजीलैंड का रननेट प्लस 0.398 है, तो वहीं पाकिस्तान का रनरेट प्लस 0.036 है और अफगानिस्तान का माइनस 0.038 है। अफगानिस्तान के लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं है। आज न्यूजीलैंड का श्रीलंका के साथ मुकाबला चल रहा है, जिसमें श्रीलंका की हालत खराब नजर आ रही है। ज्यादातर कयास न्यूजीलैंड के लिए लगाए जा रहे हैं।

राह नहीं आसान
पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे अंतर से जीतना होगा। सेमीफाइनल के लिए जो भी चौथी टीम होगी, वो 15 नवंबर को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े मैदान में भारत के साथ भिड़ेगा। वहीं सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला अगले दिन यानी 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts