spot_img
Saturday, December 28, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सेमीफाइनल में लगभग पहुंचा न्यूजीलैंड, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, भारत से होगा मुकाबला!

न्यूजीलैंड ने विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। आज न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कीवी टीम ने 172 रन का टारगेट 23.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

सेमीफाइनल में लगभग पहुंचा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के पॉइंट्स टेबल में सभी लीग मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। जबकि श्रीलंका आखिरी लीग मैच हारकर 4 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और श्रीलंका को 46.4 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट कर दिया।

न्यूजीलैंड के बॉलरों ने किया कमाल
ओपनर कुसल परेरा ने 28 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 22 बॉल में इस वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी बनाई। ट्रेंट बोल्ट को 3 विकेट मिले। लॉकी फॉर्गुसन व सेंटनर ने 2-2 विकेट झटके।

विश्वकप से पाकिस्तान लगभग बाहर
पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने अगले मुकाबले में इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा। वहीं अफगानिस्तान को भी ऐसा ही कुछ करना होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड ने आज का ये मैच 24वें ओवर में ही जीत लिया है।

ये है सेमीफाइनल का लाइन-अप
बता दें सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है। इसमें प्वॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम, दूसरे पर दक्षिण अफ्रीका और तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया ने अगले चरण के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। वहीं जो टीम चौथे नंबर पर होगी वो भारतीय टीम से भिड़ेगी। रनरेट के हिसाब से न्यूजीलैंड ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts