न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज खेले गए आखिरी टी-20 मैच में कीवी टीम ने 17 रन से मुकाबले को जीत लिया है। न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम से जीता है। इसके साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज1-1की बराबरी पर रही। न्यूजीलैंड को 32 गेंद में 16 रन चाहिए थे तभी बारिश आ गई। जिसके बाद आगे नहीं खेला जा सका।
इससे पहले माउंट मॉनगनुई में खेला गया दूसरा टी-20 भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जबकि पहले टी-20 मैच में बांग्लदेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 16 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इसके अलावा टिम सउदी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 और एडम मिल्ने ने 3.2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और बेन सियर्स ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके।