- विज्ञापन -
Home Sports पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड मजबूत, 511 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका...

पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड मजबूत, 511 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 80 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। पहले टेस्ट में कीवी टीम पूरी तरह हावी हो चुकी है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे सेशन में न्यूजीलैंड 511 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।

न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र ने दोहरा शतक लगाया। वो 240 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन ने भी शतक लगाया। वो 118 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने 6 और रुआन डे स्वार्ट ने 2 विकेट लिए। शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड के 511 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने चार विकेट गंवा दिए हैं। टीम के एडवर्ड मूर 23 रन, नील ब्रांड 4, रेनार्ड वान टोन्डर 0 और जुबैर हमजा 22 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमिसन को दो विकेट मिलीं। मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।

बता दें न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 258/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई। विलियमसन ने 112 और रचिन ने 118 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। विलियमसन अपने स्कोर में ज्यादा रन नहीं जोड़ सके और 118 रन बनाकर डे स्वार्ट का शिकार हो गए। इसी के साथ उनकी और रचिन के बीच 232 रन की तीसरे विकेट की पार्टनरशिप टूटी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version