- विज्ञापन -
Home Sports हेमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने रचा इतिहास, पहली बार साउथ...

हेमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने रचा इतिहास, पहली बार साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया, दूसरी पारी में विलियमसन ने जड़ा शतक

न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया है।

न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन टेस्ट अपने नाम कर लिया है। केन विलियमसन के रिकॉर्ड शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट को भी जीत लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया है। साउथ अफ्रीका की दूसरे दर्जे की टीम के कुछ ही खिलाड़ी इस सीरीज में प्रभावित कर पाए। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज से 24 WTC अंक हासिल किए।

विलियमसन ने रचा इतिहास
इस मैच में केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़ा। दूसरी पारी में विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 32 शतक पूरा किया और उन्होंने अपने शतक से न्यूजीलैंड के लिए इतिसाल रच दिया। इस पारी की बदौलत वह एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। विलियमसन ने 98 मैच खेले हैं और 172 पारियों में 32 शतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट सीरीज 1931 में खेली गई थी और साउथ अफ्रीका ने 2 मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। उसके बाद से 92 साल में दोनों टीमों के बीच 18 टेस्ट सीरीज आयोजित हुए और 12 में अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल की तो 4 बार सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है। साउथ अफ्रीका की यह दूसरे दर्जे की टीम थी और फिर भी उन्होंने काफी टक्कर दी।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने बनाए 235 रन
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड से तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्क ने 5 विकेट लिए। वहीं रचिन रवींद्र को 3 विकेट मिले। वहीं 1-1 सफलता साउदी, हैनरी और नील वैगनर को भी मिलीं। हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 242 और न्यूजीलैंड ने 211 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी के साथ तीसरे दिन की शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में 23 रन के स्कोर तक कोई विकेट नहीं गंवाया।

बेडिंघम ने जड़ा शानदार शतक
लेकिन बाद में साउथ अफ्रीका का पारी लड़खड़ा गई। 11वें ओवर में क्लाइड फोर्च्यून 3 रन बनाकर रचिन का शिकार हुए। उनके बाद रेनार्ड वान टोंडर भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नील ब्रांड भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। वह 34 रन बनाकर आउट हुए और टीम ने 39 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद बेडिंघम ने शानदार शतक जड़ा। वहीं पीटरसन ने भी 43 रनों की पारी खेली।
ऐसी थी दोनों टीमों की पहली पारी
हैमिल्टन टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 242 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पारी शुरू की और टीम दिन का खेल खत्म होने से पहले ही ऑलआउट हो गई। होम टीम ने पहली पारी में 211 रन बनाए, उनके लिए कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। हैमिल्टन में साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र ने 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका से डे स्वार्ट 55 और वॉन बर्ग 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version